Sunday, 5 March 2023

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की पूरी जानकारी, काली बाई भील स्कूटी योजना, काली बाई स्कूटी योजना,Kali Bai Bheel Scooty Yojna

   काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना


काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की पूरी जानकारी, काली बाई भील स्कूटी योजना, काली बाई स्कूटी योजना,Kali Bai Bheel Scooty Yojna


नमस्कार दोस्तों, राजस्थान सरकार द्वारा मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से 12 वी में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को स्कूटी देने की एक बहुत अच्छी योजना चला रखी है। हम सब जानते हैं कि शिक्षा का वर्तमान समय में कितना अधिक महत्व है। बालिकाओं को उच्च शिक्षा मिल सके, वे घर से स्कूटी से आना जाना कर सके, इस प्रयोजन से इस योजना का शुभारंभ किया गया था। आज इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की काली बाई भील स्कूटी योजना क्या है, काली बाई स्कूटी योजना के लिए आवदेन कैसे करें, काली बाई स्कूटी योजना की पात्रता क्या है, काली बाई स्कूटी योजना के लिए क्या क्या दस्तावेज़ चाहिए। इन सब महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हम आज आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। आप अंत तक हमारे साथ इस लेख में बने रहें, यदि कोई भी सवाल हो तो आप कॉमेंट कर सकते हैं आपको जवाब मिल जाएगा।


काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है:-ऐसी मेधावी छात्राए जो उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती है। जिनके घर से आवागमन के साधन पर्याप्त नहीं हो, ऐसी स्थिति में उनको राज्य सरकार द्वारा फ्री स्कूटी प्रदान की जाती है। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी। वर्ष 2022 के बजट में स्कूटियो की संख्या 20000 कर दी गई थी। परन्तु वर्ष 2023 के बजट में इसे बढ़ाकर अब 30000 कर दिया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक डिग्री परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाने, उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने, उच्च अध्ययन हेतु आकर्षित करने एवं उच्च शिक्षा हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध कराना है। 


काली बाई भील स्कूटी योजना के लिए पात्रता क्या है:- इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में नियमित छात्रा के रुप में अध्ययन करने एवम् सभी वर्गों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमंतु,अर्द्ध घुमंतु की छात्राए पात्र हैं। कक्षा 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राए इस योजना के लिए आवदेन कर सकती है।

• केंद्रीय बोर्ड से 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राए भी काली बाई स्कूटी योजना के लिए पात्र हैं।

• काली बाई स्कूटी योजना का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकता है।

•किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली छात्राए भी काली बाई भील स्कूटी योजना के लिए पात्र मानी जायेगी।

• जिनकी पारिवारिक आय दो लाख पचास हजार रुपए से कम हैं, वो छात्राए इस योजना में आवदेन कर सकती है।

• कक्षा 12 के बाद किसी भी राजकीय या निजी संस्थान में नियमित छात्रा के रुप में अध्ययन करने वाली ही छात्राए इस योजना में आवदेन कर सकती है। 


काली बाई स्कूटी योजना के लिए दस्तावेज़:- काली बाई भील स्कूटी योजना में आवदेन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना आवश्यक है।

• आधार कार्ड

• मूल निवास प्रमाण पत्र

• बैंक पास बुक

• शिक्षा योग्यता मार्कशीट/ प्रमाण पत्र 

• संस्थान में प्रवेश शुल्क रसीद मुहर सहित 

• आय प्रमाण पत्र

• जन आधार

• संस्थान से नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र 

यह भी पढ़े :- चिरंजीवी योजना क्या है, इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी 

                :-अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ कैसे उठाएं, सम्पूर्ण जानकारी 

                :-बाल गोपाल योजना क्या है, यह योजना क्यों कब शुरु हुई

काली बाई स्कूटी योजना में आवदेन कैसे करें:- काली बाई भील स्कूटी योजना में आवदेन करने के लिए आपको SSO ID से आवेदन करना होता है। इसके अलावा आप इमित्र से भी आवेदन कर सकते हैं। काली बाई स्कूटी योजना में आवदेन शुल्क नहीं लिया जाता है। इस योजना का आवेदन बिल्कुल निशुल्क है। SSO ID में लॉगिन करने के बाद scholarship का ऑप्शन मिलेगा, उसपे क्लिक करने के बाद पहले आपको अपनी प्रोफाईल बनानी होती है, उसके बाद आवेदन में चाही गई सारी सूचना सही सही भरकर आवेदन को सबमिट कर देना है। 


 काली बाई भील स्कूटी योजना में चयन कैसे होता है :- काली बाई भील स्कूटी योजना की चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाती है। कक्षा 12 में प्राप्त अंको के आधार पर इसकी मेरिट सूची तैयार की जाती है। यह प्रक्रिया जिले सूची के आधार पर तैयार की जाती है। निजी विद्यालयों व सरकारी विद्यालयों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची अलग अलग तैयार की जाती है। अंतिम रूप से चयनित होने के पश्चात जिला मुख्यालय पर स्कूटी का वितरण किया जाता है।




EmoticonEmoticon

CRPF full form in hindi CRPF का फुल फॉर्म क्या है

 CRPF full form in hindi भारत में सीमा सुरक्षा के अलावा आन्तरिक सुरक्षा के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारी कार्यरत हैं। इसी में देश का...