Tuesday, 28 February 2023

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की संपूर्ण जानकारी, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना क्या है, राजस्थान सरकार की योजनाएं

             मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना 

दोस्तों, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना,राजस्थान में सरकार द्वारा वर्ष 2022 के बजट में घोषित की गई थी। इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिल जाएगी। जिसमें हम संपूर्ण तथ्यों को शामिल करेंगे। इस योजना के लाभ व विशेषताएं क्या है वह हम जानेंगे।

गोपाल योजना की संपूर्ण जानकारी, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना क्या है, राजस्थान सरकार की योजनाएं


इस योजना की शुरुआत 29 नवंबर 2022 को की गई थी। राजस्थान राज्य के सरकारी संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना को शुरू करने के लिए सरकार ने 476 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया था। हम तो वर्तमान में इसे बढ़ाकर 1000 करोड रुपए कर दिया गया है।

पहले इसमें बच्चों को मंगलवार शुक्रवार को ही दूध वितरित किया जाता था परंतु अब 1 अप्रैल 2023 से इसे सप्ताह के सभी शैक्षणिक दिन के लिए निर्धारित किया गया है।


✓बाल गोपाल योजना - 

•राजस्थान सरकार द्वारा मिड डे मील योजना के अन्तर्गत जिले के सभी सरकारी स्कूलों मदरसों एवम् विशेष प्रशिक्षण केंद्रों के कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को पाउडर मिल्क से तैयार दूध  सप्ताह के दो दिन उपलब्ध कराया जाएगा। 2023 के बजट में अब इसे सोमवार से शनिवार तक 6 दिनों के लिए कर दिया गया है।

•मिड डे मील योजना के अन्तर्गत " मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना " को प्रारम्भ करने का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के नामांकन, उपस्थिति में वृद्धि , ड्रॉप आउट को रोकना एवम् पोषण स्तर में वृद्धि व आवश्यक मेक्रो व माइक्रो न्यूट्रिशन उपलब्ध करवाना है।

•इस योजना के अन्तर्गत पाउडर मिल्क का क्रय एवम् आपूर्ति " Rajasthan Co Operative Dairy Federation Limited ( RCDF ) के द्वारा किया जाना है।


✓दूध वितरण 

•प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना सभा के तुरन्त पश्चात नियमानुसार दूध वितरण किया जाएगा।

•पहले यह दूध सप्ताह में 2दिन ( मंगलवार व शुक्रवार)को ही वितरित किया जाता था परंतु 2023 के बजट में इसे बढ़ाकर सोमवार से शनिवार तक वितरित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

यह भी पढ़े:-अब सभी बेरोजगारों को मिलेंगे इतने रुपए 

अग्निपथ योजना क्या है, इस योजना से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें

✓विभिन्न स्तरों पर सहभागियों के लिए उत्तरदायित्व 

•जिला स्तर पर इस योजना के लिए प्रभावी व सुनिश्चित क्रियान्वयन के लिए जिला कलेक्टर उतरदायी होंगे।

•ब्लॉक स्तर पर योजना को प्रभावी व सुनिश्चित क्रियान्वयन के लिए संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इसके लिए उत्तरदाई होंगे।

•ग्राम पंचायत स्तर पर योजना को प्रभावी व सुनिश्चित क्रियान्वयन के लिए पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी इसके लिए उत्तरदाई होंगे।

• विद्यालय स्तर पर योजना को प्रभावी एवं सुनिश्चित क्रियान्वयन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति उत्तरदाई होगी। छात्रों के नामांकन के अनुसार दूध व बर्तनों की व्यवस्था को सुनिश्चित करेगी।


✓ अन्य महत्वपूर्ण निर्देश 

• मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत छात्रों को दूध उबालकर ही वितरित किया जाएगा।

•यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी काम पूर्ण स्वच्छता के साथ निष्पादित की किए जाएं।

•पाउडर दूध छात्रों को खाने के लिए नहीं दिया जाए।


EmoticonEmoticon

CRPF full form in hindi CRPF का फुल फॉर्म क्या है

 CRPF full form in hindi भारत में सीमा सुरक्षा के अलावा आन्तरिक सुरक्षा के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारी कार्यरत हैं। इसी में देश का...