मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं, इस लेख में आपको यह जानकारी मिलेगी की चिरंजीवी योजना क्या है, चिरंजीवी योजना की विशेषताएं क्या है, चिरंजीवी योजना की पात्रता है, चिरंजीवी योजना का लाभ, चिरंजीवी योजना के लिए आवेदन कैसे करें इन सभी से जुड़े आपके सवालों का जवाब आपको इस लेख में देखने को मिलेगा तो आप इस लेख में अंत तक बने रहिए।
राजस्थान सरकार द्वारा गरीब परिवारों के इलाज के मंत्री चिरंजीवी योजना शुरू की गई है। इस योजना की शुरुआत 1 मई 2021 से की गई थी। योजना के तहत मेडिकल टेस्ट कवरेज और ईलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत राजस्थान के स्थाई निवासियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।
चिरंजीवी योजना की पात्रता क्या है - चिरंजीवी योजना में राजस्थान के समस्त स्थाई नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। पहले इस योजना का लाभ एनएफएसए में पंजीकृत नागरिकों को मिलता था। बाद में इसे समस्त नागरिकों के लिए लागू कर दिया गया है बशर्ते जो भी परिवार एनएफएसए में पंजीकृत नहीं है उनको साल में एक बार ₹850 जमा करने के पश्चात पूरी साल भर लाभ मिलता रहेगा।
चिरंजीवी योजना में आवेदन कैसे करें:-चिरंजीवी योजना में शामिल होने के लिए एनएफएसए के सदस्यों को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन नहीं करना होता है उनका स्वत ही रजिस्ट्रेशन इस योजना में किया जाता है, जो सदस्य पहले से ही महात्मा गांधी आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं उनको इस योजना में आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, लघु व सीमांत कृषकों को इस योजना में आवेदन करना होगा परंतु उनका प्रीमियम भुगतान राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।जो सदस्य प्रीमियम तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे हैं उनको ईमित्र के माध्यम से आवेदन करना होगा, एक बार आवेदन करने के बाद उनको पूरी साल इस योजना का लाभ मिलता रहेगा। प्रीमियम सदस्यों को आवेदन करने के पश्चात चिरंजीवी योजना का कार्ड डाउनलोड करना होता है। जबकि बाकी सदस्यों को कार्ड की आवश्यकता नहीं होती हैं।
यह भी पढ़े:-अनुप्रति कोचिग योजना का लाभ लेने के लिए इस प्रकार करना होगा आवदेन
बाल गोपाल योजना में हुआ बड़ा बदलाव, बाल गोपाल योजना क्या है
बेरोजगारों के लिए वरदान साबित होगी यह योजना, अभी क्लिक करके पढ़े
चिरंजीवी योजना के लाभ क्या है:-चिरंजीवी योजना में शामिल होने के पश्चात आप किसी भी निजी अस्पताल में अपना इलाज फ्री करा सकते हैं, साथ ही में इससे जुड़ी कई सारी स्वास्थ्य संबंधी जांचे भी फ्री की जाती है। कैशलेस इलाज में पहले राज्य सरकार द्वारा ₹1000000 तक राशि प्रदान की जाती थी परंतु वर्ष 2023 के बजट में इसे बढ़ाकर ₹2500000 कर दिया गया है।
चिरंजीवी योजना में किस किस बीमारी का इलाज होता है - चिरंजीवी योजना में सामान्य बीमारियों से लेकर गंभीर बीमारियों का इलाज भी किया जाता है। इनमें बहुत सारी बीमारियों की सूची राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से शामिल की गई हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको चिरंजीवी योजना से पंजीकृत अस्पताल में ही इलाज कराना होगा। इलाज के दौरान जितना भी खर्च होता है उसका भुगतान चिरंजीवी योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज -
• आधार कार्ड
• जन आधार कार्ड
• बैंक पास बुक
• राशन कार्ड
• एड्रेस प्रूफ
• पासपोर्ट साइज फोटो
EmoticonEmoticon