मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख में हम जानेंगे कि राजस्थान सरकार द्वारा शुरु की गई अनुप्रति कोचिंग योजना के बारे में, अनुप्रति कोचिंग योजना की योग्यता क्या है, आवदेन कैसे करे, किस किस को इसको लाभ मिल सकेगा ऐसे सभी तथ्यों को हम इस लेख में विस्तार से चर्चा करेंगे।जो जो बच्चे गरीब परिवार से आते हैं उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है या वह अन्य किसी कारण से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं ऐसे बच्चों के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है जिससे सभी बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए अवसर मिल सके।
यदि आप भी अनुप्रति कोचिंग योजना के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हम मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है, अनुप्रति कोचिंग योजना के उद्देश्य, अनुप्रति कोचिंग योजना के लाभ, अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन कैसे करें, अनुप्रति कोचिंग योजना की पात्रता, इत्यादि से संबंधित जानकारी बताने वाले है।
अनुप्रति कोचिंग योजना के उद्देश्य - मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत 5 जून 2021 से हुई थी।मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों के प्रतिभा के अनुसार उनको विभिन्न क्षेत्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाना है। इस योजना के तहत इस योजना के तहत RAS,NEET,LDC, CONSTABLE,SUB INSPECTOR,REET,RPSC,PATWARI,GRAM SEWAK जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क करवाई जाएगी।
अनुप्रति कोचिंग योजना में प्रवेश प्रक्रिया - इस योजना के लिए चना के लिए आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी आवेदन करते हैं जिसके लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर उनका चयन किया जाता हैं। मेरिट लिस्ट का प्रकाशन कक्षा 10 व 12 में आए हुए अंकों के आधार पर किया जाता है। आवेदन करते समय आपको अपनी पसंद के अनुसार राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोचिंग संस्थानों की सूची के अनुसार आपको आवेदन करना होता है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 1 वर्ष में एक बार ही पात्र अभ्यर्थी इस योजना का लाभ ले सकता है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में वर्ष 2022 के बजट के अनुसार 1 साल में 15000 अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया जाता था परंतु वर्ष 2023 के बजट में इसको बढ़ाकर 30,000 कर दिया गया है।
अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए दस्तावेज
• जाति प्रमाण पत्र की प्रति
• आधारकार्ड की प्रति
• मूल निवास प्रमाण पत्र
• शिक्षा योग्यता मार्कशीट/प्रमाण पत्र
• आय प्रमाण पत्र
• सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए बीपीएल प्रमाण पत्र
अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन कैसे करें - इस योजना में आवेदन करना निशुल्क निर्धारित किया गया है। इस योजना में सभी वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। परंतु मेरिट लिस्ट में यह ध्यान रखा जाएगा कि चयनित अभ्यर्थियों में 50% महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा।
• सबसे पहले आपको SSO ID से कर लेना है।
•अब आपको SJMS SMS इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• यहां आपको अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन के लिए एक ऑप्शन मिलेगा।
•इसके पश्चात आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जहां आपको अपनी जानकारी अपने दस्तावेजों के अनुसार सही ढंग से भरनी है।
• विद्यार्थी अपने दस्तावेज अपलोड करें।
• अंत में आवेदन को सबमिट कर दें।
यह भी पढ़े:-मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना क्या है, जाने सम्पूर्ण जानकारी
:-यदि आप भी 4500 रुपए प्रतिमाह लेना चाहते है तो यह एक बार जरुर पढ़े
:- प्री डी एल डी कोर्स क्या है, जाने सम्पूर्ण जानकारी इस लिंक पर क्लिक करके
अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन के लिए पात्रता - इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, व विशेष योग्यजन श्रेणी के अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय सीमा 800000 से कम हो या उनके माता-पिता राजकीय सेवा में पे मैट्रिक्स का लेवल 11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हो।
EmoticonEmoticon