Tuesday, 21 March 2023

IAS Tina Dabi, Tina Dabi,Tina Dabi IAS officer,Tina dabi Instagram, टीना डाबी का जीवन परिचय

 IAS Tina dabi (टीना डाबी का जीवन परिचय)


IAS Tina Dabi, Tina Dabi,Tina Dabi IAS officer,Tina dabi Instagram, टीना डाबी का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों, भारत देश के निर्माण में जितना योगदान पुरुषो का रहा है उसी प्रकार आज के समय में महिलाएं भी पुरुषों के साथ मिलकर देश हित में अपना योगदान दे रही है। वर्तमान समय में भारत में महिलाओं को अच्छी शिक्षा मिलने से उनकी गुणवता में बहुत सुधार हुए हैं। आज के समय में आपको हर क्षेत्र में महिलाओं का समायोजन देखने को मिलता है। इसलिए आज इस लेख के माध्यम से एक ऐसी शख्सियत के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो कि अक्सर चर्चा में रहती है। जिनका नाम है - IAS Tina dabi । यदि आप भी आईएएस टीना डाबी के जीवन परिचय के परिचय के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें, जिससे आपको सही व पूरी जानकारी मिल सके। यदि आप IAS Tina dabi को नहीं जानते है तो आपको जरुर जानना चाहिए क्योंकि आज की युवा पीढ़ी के लिए वह एक आदर्श है। 


Tina dabi का जीवन परिचय 

Tina dabi का जन्म मध्यप्रदेश के भोपाल में 1993 में हुआ था। वह अनुसूचित जाति से है। उनके जन्म के कुछ वर्ष बाद उनका परिवार भोपाल से दिल्ली शिफ्ट हो गया। उसके बाद से वर्तमान तक उनका परिवार दिल्ली में निवास कर रहा है। उनके माता पिता भी अच्छे शिक्षित है। उनके माता पिता दोनों ने UPSC की परीक्षा पास की हुई है। Tina dabi की एक छोटी बहन Riya dabi है जो कि वर्तमान में एक IAS ( Indian Administrative Service) अधिकारी हैं।


IAS Tina dabi Biography 

टीना डाबी देश की सबसे चर्चित आईएएस में से एक है। वह अपने बैच की टॉपर रही है। Tina dabi ने बारहवी की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। उनकी शिक्षा दिल्ली में ही हुई है। टीना डाबी का माध्यम English Medium रहा है। इन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट्स में पॉलिटिकल साइंस ( राजनीति विज्ञान ) से स्नातक की डिग्री की हुई है। 

Tina dabi ने वर्ष 2015 में UPSC की परीक्षा को पास किया था। इस परीक्षा में वह पूरे भारत देश में टॉपर रही थी। मात्र 21 वर्ष की उम्र में पहले प्रयास में UPSC की परीक्षा को पास करना कोई आसान कार्य नही होता है। इसके अलावा पूरे देश में टॉप करना अपने आप में एक बडी उपलब्धि मानी जाती हैं। इस कारण वह पूरे देश में प्रसिद्ध हो गई। इसके अलावा आज भी Tina dabi युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श है। इसके अलावा आज भी Tina dabi IAS अनेकों कार्यों से हर समय खबर में बनी रहती हैं।  

कम उम्र में, पहले प्रयास में देश की टॉपर बनने वाली tina dabi को राष्ट्रपति से गोल्ड मेडल अवार्ड भी मिल चुका है। जिसकी फोटो उन्होने अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर किया था।


Tina dabi Personal Life 

टीना डाबी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफ़ी चर्चा में रहीं हैं। उनकी पहली शादी उनके ही बैच के Athar Amir के साथ हुई थी, परन्तु कहते हैं ना कि किस्मत जब फूटती है तो किसी को नही बख्स्ती है, ऐसा ही वाकया टीना डाबी के साथ भी हुआ है, उनकी पहली शादी कुछ समय बाद ही किन्ही कारणों से टूट गई। तलाक के दौरान की कहानी उन्होने एक इंटरव्यू में बताया की वो बहुत बुरा सफर था, ऐसा किसी के साथ नही होना चाहिए। कोरोना काल में सेवाएं के दौरान उनकी मुलाकात 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गंवाडे से हुई। एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने जयपुर मे शादी कर ली। इसका भी किस्सा टीना डाबी ने शेयर किया है, कि प्रदीप गवांडे एक अच्छे इंसान हैं। वर्तमान में दोनों एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे से रहते हैं।Tina dabi Instagram पर दोनों की फोटो शेयर करती रहती है। टीना डाबी को पेंटिग का काफी शौक है, इसके अलावा पेड़ पौधे लगाने का, ट्रैवलिंग का, फिल्मे देखने का भी शौक है।


IAS Tina dabi कहा कार्यरत हैं 

टीना डाबी पहले फाइनेस विभाग में कार्यरत थी। उसके बाद उनका कलेक्टर की पोस्ट पर प्रमोट किया गया है।टीना डाबी की सैलरी की बात करे तो भारत में प्रत्येक कलेक्टर को करीब 1.5 लाख रुपए प्रतिमाह मिलते हैं। इसके अलावा इनको सरकारी आवास की सुविधाएं मिलती है। ऑफिस आने जानें के लिए सरकारी कार भी उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अलावा सुरक्षा कर्मी भी 24 घण्टे इनके सेवा में रहते हैं।Tina dabi वर्तमान में राजस्थान के जैसलमेर जिले में अपनी सेवाएं दे रही है। राजस्थान में गोल्डन सिटी के नाम से प्रसिद्ध जैसलमेर जिला में ही टीना डाबी ने अपनी सेवाएं प्रारंभ की थी। राजस्थान के मरुस्थल में स्थित जैसलमेर पर्यटकों के लिए काफ़ी अच्छा स्थान है। 

Also Read:- कैसे बनते हैं SPG Commando,PM की सुरक्षा कमांडो की पूरी जानकारी 

राजस्थान का एकमात्र मन्दिर जहां रहते हैं हजारों चूहे 

आज भी भानगढ़ को क्यों माना जाता है भूतो का गढ़

Tina dabi Instagram Account 

टीना डाबी सोशल नेटवर्किंग पर काफ़ी एक्टिव रहती है। उनका अपना एक Instagram Account भी है। जिस पर करीब 10 लाख लोग उनको फॉलो करते हैं। जहां पर वो अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी जानकारी, सेवाकाल के दौरान की गतिविधियों को शेयर करती है। वर्तमान समय की बात करे तो Tina dabi Ias किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। भारत के युवा उनको आदर्श मानकर अपनी सफलता को हासिल करने में खूब मेहनत कर रहे हैं।

उम्मीद करते हैं कि आपको आईएएस टीना डाबी के बारे यह जानकारी काफ़ी पसन्द आई होगी, इनके बारे में जानकारी साझा करने का उद्देश्य आप सभी को प्रेरणा देना है, ताकि आप भी अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें। जानकारी को शेयर जरुर करें।


EmoticonEmoticon

CRPF full form in hindi CRPF का फुल फॉर्म क्या है

 CRPF full form in hindi भारत में सीमा सुरक्षा के अलावा आन्तरिक सुरक्षा के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारी कार्यरत हैं। इसी में देश का...