Monday 20 March 2023

SPG Commando, Special Protection Group,SPG Commando Full Form,SPG Security

 SPG commando ( Special Protection Group) 


SPG Commando, Special Protection Group,SPG Commando Full Form,SPG Security

नमस्कार दोस्तों, हमारे भारत देश की सुरक्षा में विभिन्न प्रकार के सुरक्षा बलों का योगदान रहता है। आज इस लेख में हम जानेंगे कि भारत की सबसे खतरनाक फोर्स SPG Commando का क्या काम रहता है।SPG Commando कैसे बनते हैं।SPG Commando किसकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं।SPG Commando फोर्स भारत की सबसे ताकतवर सुरक्षा बल है।SPG भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहती है। भारत का प्रधानमंत्री जिस भी जगह पर जाते हैं वहा पर SPG Commando का सुरक्षा कवच रहता है।Special Protection Group का गठन केवल प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए किया गया है। विदेशी दौरे पर भी SPG Commando की देखरेख में ही सारी सुरक्षा को अंजाम दिया जाता है। 

SPG Security
आप जब भी भारत के प्रधानमंत्री को किसी भी दौरे पर देखते हैं तो आपको उनके चारो और काले ड्रेस में कई व्यक्ति साथ में दिखाई देते हैं। ये कोई आम आदमी नही बल्कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे SPG Commando होते हैं।SPG एक स्पेशल फोर्स होती है। इस फोर्स में चयनित सभी Commando को एक विशेष प्रशिक्षण, व विशेष चयन प्रक्रिया के द्वारा इनको शामिल किया जाता है।SPG Commando देश के प्रधानमंत्री के अलावा उनके परिवार को 24 घण्टे सुरक्षा प्रदान करते हैं।SPG Commando को अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात किया जाता है। इनकी ड्रेस भी विशेष होती है, इसके अलावा इनको ड्यूटी के समय दी जानें वाली तमाम सुविधाएं अन्य फोर्स से काफ़ी अलग व स्पेशल होती है।

SPG Security Force का गठन 
किसी भी देश के लिए प्रधानमंत्री का पद एक बड़ा पद माना जाता है, क्योंकि पूरे देश की देखरेख का भार प्रधानमंत्री के कंधों पर होता है। ऐसे में उनको सुरक्षा की दृष्टि से खतरा भी अधिक रहता है, भारत की महान प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सुरक्षा को लेकर एक गम्भीर विषय बन गया था।इसके बाद संविधान में एक अधिनियम बनाया गया और 2 जून 1988 को SPG - Special Protection Group का गठन किया गया। इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। भारत में केन्द्र के जितने भी सुरक्षा बल है उनमें से यह सबसे ख़तरनाक व विशेष भी है। इस पूरे ग्रुप का मुख्य डायरेक्टर रैंक का आईपीएस अधिकारी होता है। SPG का मुख्य कार्य प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करना है।

SPG Commando की चयन प्रक्रिया 
अधिकांश लोगों ये जानकारी नहीं है कि SPG Commando की भर्ती कैसे होती है, हो सकता है आप भी इस सवाल का जवाब जानने के लिए यहां पहुंचे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पधारे हैं। यहां आपको SPGCommando फोर्स की पूरी चयन प्रक्रिया बताई जायेगी।SPG Commando बनने के लिए कोई भी सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित नहीं होती है। इसके लिए भारत की मिलिट्री फोर्स ( Army Navy Airforce ) , पैरा मिलिट्री फोर्स ( BSF,CRPF,CISF,SSB,ITBP ) व राज्यों की पुलिस बल में चयनित अभ्यर्थियों में से इनकी नियुक्ति की जाती है।SPG Commando का कार्यकाल एक वर्ष तक होता है। इसके बाद उसको संबंधित विभाग में वापिस भेज दिया जाता है। SPG commando की नियुक्ति इंस्पेक्टर जनरल व आईजी रैंक के IPS अधिकारी द्वारा एक विशेष प्रकार का इंटरव्यू लिया जाता है। इसके बाद लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा व मनौवैज्ञानिक चरणों से गुजरना पड़ता है। इन सब चरणों में सफल होने के बाद एक विशेष प्रकार की ट्रेनिंग ( प्रशिक्षण ) के लिए चुना जाता है। यह प्रशिक्षण विश्व का सबसे कठोर माना जाता है। जिसमे विश्व की विभिन्न खतरनाक सेनाओं के साथ मिलकर यह प्रशिक्षण किया जाता है। इन सब प्रक्रिया के बाद SPG commando को शामिल किया जाता है। 



SPG commando को मिलने वाली सुविधाये 
SPG commando को अन्य सुरक्षा बलों के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।
• प्रधानमंत्री की सुरक्षा हेतु SPG Commando द्वारा एक विशेष प्रकार का सूट पहना जाता है, जो कि विभिन्न प्रकार के सिस्टम से लैस होता है।
• प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दौरान आपने SPG Commando को हाथ में एक विशेष सूटकेस नुमा को हाथ में लेकर चलते देखा होगा, दरअसल वो एक बुलटेप्रूड जैकेट होता है और उसके एक बटन को दबाने पर वह एक सीट नुमा आकार ले लेती है, जिससे किसी भी विकट परिस्थितियों में सुरक्षा की जा सके।
SPG Commando को FN - 2000 असॉल्ट राइफल से लैस होते हैं, जो कि दुनिया की सबसे घातक हथियार मानी जाती है।
• इसके अलावा SPG Commando ऑटोमेटिक हथियारों से लैस होते हैं, किसी भी दौरे के दौरान कम्युनिकेशन डिवाइस के माध्यम से जुड़े रहते हैं, जिससे उनको पल पल की खबर मिलती रहती है।
• SPG Commando हाथो में मजबूत दस्तानों के अलावा एल्बो गार्ड व नी गार्ड भी पहनते हैं, इसके अलावा पैरों में एक विशेष प्रकार के जूते उनको सुरक्षा प्रदान करते हैं। 
• इसके अलावा SPG Commando आंखो पर एक काले रंग का विशेष चश्मा धारण करते हैं, जिससे किसी भी हालत में आंखो की सुरक्षा बनी रहें व आंखो में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ना जा सकें।
• अब बात कर लेते हैं SPG Commando को salary कितनी मिलती है, तो आपको बता दें कि इनको Salary के रूप में महीने के 1.5 लाख से 2लाख तक की salary दी जाती है। इसके अलावा इनको तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती है।

Note:- किसी भी देश की सुरक्षा की दृष्टि से जानकारी प्रदान करना गलत है, लेकिन हमारे लेख में ऐसी कोई सूचना नहीं है, जिससे देश की सुरक्षा को कोई हानि हो। हमारा उद्देश्य भारतवासियों के लिए जागरूकता व जोश उत्पन्न करना है जिससे वो भी देश की सेवा में अपना योगदान कर सकें।

                                    Carriermans 


EmoticonEmoticon

CRPF full form in hindi CRPF का फुल फॉर्म क्या है

 CRPF full form in hindi भारत में सीमा सुरक्षा के अलावा आन्तरिक सुरक्षा के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारी कार्यरत हैं। इसी में देश का...