Sunday, 7 March 2021

SSC GD की पूरी जानकारी,SSC GD में कैसे भर्ती हो,SSC GD 2021,SSC GD ONLINE FORM 2021

                   SSC GD की पूरी जानकारी



  

SSC इस भर्ती (SSC GD Constable Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल ( SSB), नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भरा जाएगा. कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती (SSC GD Constable Recruitment 2021) के लिए योग्य हैं. 

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाता है!जीडी यानी जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल एग्जाम का आयोजन स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) द्वारा किया जाता है। इसके माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) आदि में जनरल ड्यूटी, राइफलमैन के पदों पर भर्ती होती है

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) GD Constable भर्ती के लिए 25 मार्च को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा और इसी दिन से इन पदों (SSC GD Constable Recruitment 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होगी. SSC द्वारा CAPF के तहत नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और राइफलमैन कांस्टेबलों (सामान्य ड्यूटी) के चयन के लिए 2 अगस्त से 25 अगस्त तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. SSC द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार उम्मीदवारों 10 मई 2021 तक इन पदों (SSC GD Constable Recruitment 2021) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम आयु सीमा (SSC GD Constable Exam Age Limit)


इस पद के लिए 18 से 23 साल आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलती है। ओबीसी को 3 साल यानी अधिकतम आयु 26 साल, एससी/एसटी को 5 साल छूट यानी 28 साल तक, भूतपूर्व सैनिक (सामान्य) को 3 साल यानी अधिकतम आयु 26 साल, ओबीसी श्रेणी के भूतपूर्व सैनिक को 6 साल यानी अधिकतम आयु 29 साल, एससी/एसटी श्रेणी के भूतपूर्व सैनिक को 8 साल यानी अधिकतम आयु 31 साल, जम्मू-कश्मीर में 1 जनवरी, 1980 से 31 दिसंबर, 1989 तक निवास करने वाले सामान्य श्रेणी के भूतपूर्व सैनिकों को 5 साल यानी अधिकतम आयु 28 साल, जम्मू-कश्मीर में 1 जनवरी, 1980 से 31 दिसंबर, 1989 तक निवास करने वाले ओबीसी श्रेणी के भूतपूर्व सैनिकों को 8 साल यानी अधिकतम आयु 31 साल, जम्मू-कश्मीर में 1 जनवरी, 1980 से 31 दिसंबर, 1989 तक निवास करने वाले एससी/एसटी श्रेणी के भूतपूर्व सैनिकों को 10 साल यानी अधिकतम आयु 33 साल, 1984 दंगे या 2002 गुजरात दंगे में मारे गए ओबीसी श्रेणी के पीड़ितों के बच्चों और आश्रितों के लिए 8 साल यानी अधिकतम आयु 31 साल और 1984 दंगे या 2002 गुजरात दंगे में मारे गए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के पीड़ितों के बच्चों और आश्रितों के लिए 10 साल यानी अधिकतम आयु 33 साल होती है।

एसएससी जीडी एग्जाम का आयोजन पूरे भारत में ऑनलाइन मोड से किया जाता है।

* सारे सवाल एमसीक्यू फॉर्मेट में पूछे जाते हैं और सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करना अनिवार्य होता है।

* प्रत्येक सवाल के एक नंबर होते हैं।

* परीक्षा का आयोजन इंग्लिश और हिंदी माध्यम में किया जाता है।

* एसएससी जीडी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।


EmoticonEmoticon

CRPF full form in hindi CRPF का फुल फॉर्म क्या है

 CRPF full form in hindi भारत में सीमा सुरक्षा के अलावा आन्तरिक सुरक्षा के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारी कार्यरत हैं। इसी में देश का...