राजस्थान में बेरोजगारों के लिए एक बड़ी खबर आई है। अब सरकार प्रत्येक बेरोजगार को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति के रूप में एक बड़ी सहायता राशि दी जाएगी। इस योजना को युवा संबल योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना का उद्देश्य बेरोजगारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है इस पोस्ट में युवा संबल योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको मिलेगी। इस योजना में आवेदन करने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।
युवा संबल योजना क्या है
युवा संबल योजना राजस्थान के प्रत्येक बेरोजगार को रोजगार के लिए अवसर प्रदान करने हेतु एक आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। जिसकी मदद से प्रतिभागी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। इस योजना मैं आवेदन करने वाले प्रत्येक पुरुष प्रतिभागी को ₹4000 प्रतिमाह जबकि महिला प्रतिभागी को ₹4500 प्रति माह में प्रदान किए जाते हैं। इस योजना में प्रत्येक वर्ष में 180000 प्रतिभागियों को सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह राशि प्रत्येक प्रतिभागी को 2 वर्ष के लिए दी जाती है।
इस योजना में प्रतिभागी को प्रत्येक मासिक किस्त के माध्यम से राशि खाते में प्रदान की जाती है। इस योजना में एक बार लाभ लेने के बाद आप दोबारा आवेदन नहीं कर सकते हैं। इस योजना का लाभ प्रत्येक जन आधार कार्ड से 2 अभ्यर्थी अधिकतम ले सकते हैं।
योग्यता
युवा संबल योजना मैं आवेदन करने वाले प्रतिभागी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। ग्रेजुएशन में 45% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए पात्र होंगे। इसमें महिला व पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आवदेनकर्ता की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पुरुष व महिला अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा समान है। आयु सीमा में किसी भी वर्ग किसी भी श्रेणी को कोई भी छूट प्रदान नहीं की जाती है। आवेदन कर्ता की पारिवारिक आय ₹250000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
केंद्र सरकार की छात्रवृति योजनाओं या राज्य सरकार की किसी भी छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थी इस योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे।
चयन प्रक्रिया व आवेदन प्रक्रिया
युवा संबल योजना में प्रत्येक वर्ष नए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। जिन अभ्यर्थियों की अवधि 2 साल हो जाते हैं उनके स्थान पर नए अभ्यर्थियों का चयन कर लिया जाता है।
इस योजना में आवेदन करने के लिए आप अपने एसएसओ आईडी या ईमित्र से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात आपका फॉर्म आपके संबंधित जिला रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन जमा हो जाता है। उसके पश्चात आपके सारे दस्तावेजों की जांच की जाती है यदि आपकी किसी भी दस्तावेज में कोई कमी पाई जाती हैं तो मैसेज या ईमेल के माध्यम से आपको सूचना दे दी जाती है। तत्पश्चात आप उस संबंधित दस्तावेज की कमी को पूरा करके दोबारा अपने फॉर्म को सबमिट करें। सारे दस्तावेजों की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपका आवेदन अप्रूव कर दिया जाता है। अप्रूव करने के बाद आपको 4 महीने की इंटर्नशिप करने के लिए भेजा जाता है। यह इंटरशिप प्रक्रिया आप अपने आसपास के क्षेत्र में पूर्ण कर सकते हैं जिसमें आप किसी सरकारी स्कूल पंचायत समिति ग्राम पंचायत या आंगनवाड़ी जैसे सरकारी संस्थानों में पूर्ण कर सकते हैं। इसके लिए आपको रोजगार कार्यालय से स्वत ही संबंधित संस्थान में इनरोलमेंट कर दिया जाता है। आपको वहां पर 4 महीने के लिए संबंधित संस्थान का कोई भी कार्यभार दे दिया जाता है।
प्री डी एल डी या बीएसटीसी क्या होता है
दस्तावेज़
आवेदक के पास दसवीं, 12वीं व स्नातक की मार्कशीट होना आवश्यक है।
आवेदक का एसबीआई बैंक में खाता होना आवश्यक है।
पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र जो कि 6 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
परिवार का जन आधार कार्ड होना आवश्यक है।
आवेदक के पास अपना आधार कार्ड भी होना आवश्यक है।
इसके अलावा आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से समकक्ष प्रमाण पत्र होना आवश्यक है, जैसे कि -बीएड प्रमाण पत्र,RS CIT प्रमाण पत्र, कोई भी कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रमाण पत्र।
EmoticonEmoticon