हुमायूं (1530-1556)
-यह बाबर का बेटा था तथा इसने अपने भाइयों में साम्राज्य का विस्तार विभाजन किया था। भाइयों में साम्राज्य विभाजन करने वाला यह एकमात्र मुगल शासक था।
-हुमायूं के द्वारा ही सर्वप्रथम पश्चिमी भारत मालवा गुजरात पर अधिकार किया गया तथा कर्मावती द्वारा राखी भेज कर सहायता मांगने पर हुमायूं द्वारा सहायता नहीं की गई।
-1539 ईस्वी में चौसा के युद्ध में हुमायूं शेरशाह सूरी से पराजित हुआ तथा गंगा नदी में कूद कर अपनी जान बचाई।
- निजाम बिस्ती नामक व्यक्ति ने हुमायूं को गंगा में डूबने से बचाया जिसे हुमायूं द्वारा 1 दिन की बादशाह बक्शी दी गई।
-इस दौरान निजाम भिस्ती ने चमड़े के सिक्के चलाए।
1540 ईसवी वीर ग्राम कन्नौज के युद्ध में हुमायूं निर्णायक रूप से शेरशाह सूरी द्वारा पराजित हुआ।
1540 से 1555 तक हुमायूं निर्वासित रहा इस दौरान इसने ईरान के शाह के पास शरण ली।
1555 ईस्वी में मच्छिरवाडा तथा सरहिंद के युद्ध के पश्चात हुमायूं द्वारा पुनः भारत पर अधिकार कर लिया गया।
15 से 56 ईसवी दिनपनाह महल के पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिर जाने के कारण हुमायूं की मृत्यु हुई।
लेनबोल के अनुसार हुमायूं बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण शासक था। यह जीवन भर लड़खड़ाता रहा तथा लड़खड़ाते ही इसकी मृत्यु हुई।
गुलबदन बानो बेगम ने हुमायूंनामा की रचना की तथा ग्यास बेग ने हुमायूं के मकबरे का निर्माण करवाया जिसे ताजमहल का पूर्वगामी भी कहा जाता है
EmoticonEmoticon