सब्जियों के नाम अंग्रेजी में
All Vegetables Name in English
Guys आप सब अच्छी तरह से जानते हैं कि वर्तमान समय में अंग्रेजी भाषा का ज्ञान कितना ज़रूरी है। आज के समय में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें अंग्रेजी भाषा काम में नहीं ली जाती हो। बल्कि मैं तो यह कहूगा कि वर्तमान समय में अंग्रेजी भाषा धीरे धीरे हिन्दी की जगह ले रही है। ऐसे में अंग्रेजी भाषा का ज्ञान हमारे लिए भी जरुरी हो जाता है।
इसके लिए हमें basic knowledge से शुरुआत करनी पड़ेगी। तभी हम सही से अंग्रेजी भाषा को बोलना और सीखना जान पाएंगे। इसी के लिए हमने ये कदम उठाया है, पहले हम अपने basic से शुरुआत करेंगे, उसके बाद हम main topic ready करेंगे।
जिसके लिए हमें ज्यादा जरूरी है,Vocabularies का ज्यादा से ज्यादा ज्ञान होना। उसके बाद हम grammer rules भी जानेंगे।
Onion🧅 ऑनियन प्याज
Potato 🥔 पोटेटो आलू
Turnip टरनिप शलजम
Spring Onion स्प्रिंग ऑनियन हरा प्याज
Spinach स्पिनच पालक
Pumpkin पंपकिन कद्दू
Garlic 🧄 गार्लिक लहसुन
Ginger जिंजर अदरक
Green Chilli ग्रीन चिली हरी मिर्च
Radish रेडिश मूली
Lady Finger लेडी फिंगर भिंडी
Mushroom 🍄 मशरूम कुंभी
Maize 🌽 मेज मक्का
Natal Plum नटल प्लम करुंदा
Pointed Gourd पॉइंटेड गार्ड परवल
Mint मिंट पुदीना
Ridged Gourd रिज्ड गार्ड तोरी
Peas पीज मटर
Curry leaf 🌿 करी लीफ कढ़ी पता
Corrinder Leaf 🍀 करिंडर लीफ हरा धनिया
Cluster Beans क्लस्टर बीन्स ग्वारफली
Chilli चिली मिर्च
Cauliflower कोलिफ्लोवर फूल गोभी
Carrot 🥕 कैरट गाजर
Capsicum 🫑 कैप्सिकम शिमला मिर्च
Cabbage 🥬 कैबेज बंद गोभी
Brinjal ब्रिंजल बैंगन
Bottal Gourd बॉटल गार्ड लौकी
Black Paper ब्लैक पेपर काली मिर्च
Bitter gourd बिटर गार्ड करेला
Beet root बीटरूट चकुंदर
Broccoli 🥦 ब्रोकली हरी गोभी
Ash Gourd अश गार्ड पेठा
Cucumber 🥒 कुकुंबर खीरा
Turmeric टर्मरिक हल्दी
अपने कैरियर में नॉलेज को बढ़ाने व सही मार्गदर्शन के लिए पढ़ते रहें :-
Carriermans
EmoticonEmoticon