CUET Exam
नमस्कार दोस्तों, शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी शिक्षा लेने के लिए आवश्यक है कि आप अपने मुताबिक शिक्षा का क्षेत्र चुनें। वैसे तो आधुनिक जमाने में उच्च शिक्षा हासिल करने के बहुत माध्यम बन चुके हैं। लेकिन आज भी भारत जैसे देश में भी बहुत सारे होनहार विद्यार्थियों को गरीबी के कारण उच्च शिक्षा नहीं मिल पाती है। इन सब कारणों से आपको आज लेख में एक ऐसी जानकारी मिलेगी जिससे आपको शिक्षा हासिल करने में बहुत सहायता मिलने वाली है। आप सब अंत तक इस लेख में हमारे साथ जुड़े रहे, जिससे आपको हर एक बिन्दु की जानकारी मिल सके। आज हम बात करने जा रहे है CUET एग्जाम के बारे में.....। जब हम कक्षा 12 से पास होकर आगे उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज या अन्य संस्थान में प्रवेश लेते हैं तो उससे पहले अपने शिक्षा के मुताबिक अपना क्षेत्र का चुनाव करना आवश्यक है। यदि आप CUET की परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपका देश के बड़े बड़े विश्व विद्यालयों में अध्ययन करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। बहुत सारे क्षेत्र में अभी भी CUET के बारे में आज भी जानकारी नहीं है। यदि आप CUET Exam पास कर लेते हैं तो आपकी होने वाली सारी उच्च शिक्षा पर लगने वाला खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
CUET Exam :- CUET Full Form - Common University Admission Test होता है। CUET exam का आयोजन NTA ( National Testing Agency) द्वारा करवाया जाता है। यह परीक्षा हर साल ऑनलाइन आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में कक्षा 12 पास कर चुके या जिनकी अभी 12 वी कक्षा का परिणाम नहीं आया है वो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
CUET से होने वाले फायदे:- यदि आप CUET की परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको देश के उन सभी बड़े विश्व विद्यालयों में प्रवेश का मौका मिल सकेगा। इन विश्व विद्यालयों में प्रवेश मिलने से आपको आर्थिक रूप से कोई खर्चा नहीं लगने वाला है। आपकी पढ़ाई के खर्चे के अलावा, हॉस्टल, खाना पीना इत्यादि सरकार की तरफ से फ्री में मिलता है। जिससे गरीब से गरीब परिवारों के बच्चो को भी अच्छी शिक्षा के अवसर मिल सकते है। इन विश्व विद्यालयों में काफ़ी सारे शामिल हैं जैसे - बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़, बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रयागराज, मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी लखनऊ, केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली, बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली, महात्मा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बिहार,
हैदराबाद विश्वविद्यालय, कश्मीर विश्वविद्यालय, केरल विश्वविद्यालय, कश्मीर विश्वविद्यालय ।
CUET के सभी University की list:-Download Here
CUET UG :- इस परिक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आपको निम्न कोर्स में प्रवेश मिल जाता है ।
- Accountancy
- Agriculture
- Anthropology
- Art Education Sculpture
- Biology
- Business Studies
- Chemistry
- Computer science
- Economic/Business Economics
- Engineering Graphics
- Enterprunship
- Environmental studies
- General Test
- Geography
- History
- Home science
- Knowledge Tradition - Practice India
- Language (IA-IB)
- Legal Studies
- Mass Media / Mass Communication
- Mathematics
- Performing Arts
- Physical education
- Physics
- Political science
- Psychology
- Sanskrit
- Sociology
- Teaching aptitude
इन कोर्स में प्रवेश के लिए जो परीक्षा आयोजित होती है उसका हर वर्ग का syallbus अलग अलग होता है।
CUET Exam Syallabus :- Download Here
CUET Online Form:-
CUET के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको CUET की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसमें सभी वर्ग के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। छात्र - छात्राएं दोनों आवेदन कर सकते है। इस परीक्षा का आयोजन साल में एक बार किया जाता है।
CUET दस्तावेज़:-
1. Email ID
2. Photo
3. Sign
4. 12 Class makrsheet/ Appearing
5. Cast certificate
EmoticonEmoticon