Friday, 17 March 2023

Subhash charan,GK Subhash charan, सुभाष चारण सर बायोग्राफी,Subhash Charan Sir

       SUBHASH CHARAN ( सुभाष चारण ) 


Subhash charan,GK Subhash charan, सुभाष चारण सर बायोग्राफी,Subhash Charan Sir


"हम प्यादे भी वजीरों में गिने जानें लगे...

दर - दर की ठोकरें खाने वाले फकीरों में गिने जानें लगे...।

जब से - तुमने हम पे नजर डाली.. हम कांच के टुकड़े भी हीरो में गिने जानें लगे.."।।

कुछ ऐसे ही अंदाज में अपने वक्तव्य से सभी का मन मोह लेने वाले ऐसे शख्सियत के बारे में हम आज यह लेख लिख रहे हैं। जिनका नाम है - Subhash charan ( सुभाष चारण )। राजस्थान के अलावा भारत के अन्य राज्यों में भी GK GURU के नाम प्रसिद्ध हो चुके हैं। अपने पढ़ाने के अंदाज से सब का मन मोह लेते है। GK जैसे कठिन विषय को भी सहजता के साथ इस तरह से पेश करना शायद ही किसी के वश में हो। यहीं कारण है कि आज इतने कम समय में ही इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इनके बोलने का लहजा अपने आप में एक मोटिवेशन देता है। 


SUBHASH CHARAN ( सुभाष चारण ) जीवन परिचय

सुभाष चारण सर राजस्थान के चूरू जिले की तारानगर तहसील के रहने वाले हैं। इनका जन्म 21 अक्टूबर 1990 को करणी गांव में हुआ था। सुभाष चारण का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था, इनकी प्रारंभिक शिक्षा बिलानीय एकेडमी तारानगर से हुई थी। इसके बाद इन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई चौधरी कॉलेज तारानगर से पूरी की। सुभाष चारण सर ने हिंदी, इतिहास और भूगोल विषय में master Degree ( MA ) की हुई है। 


SUBHASH CHARAN ( GK GURU )

सुभाष चारण सर को पूरे भारत के सबसे लोकप्रिय अध्यापकों में जाना जाता है। उन्हें राजस्थान में शिक्षा क्रान्ति का जनक भी कहा जाता है। राजस्थान में सबसे पहले आनलाइन शिक्षा subhash charan सर ने ही शुरू की थी। GK जैसे कठिन विषय को राजस्थानी भाषा में समझाकर उसे काफ़ी आसान बना देते है। GK के अलावा सर हिन्दी भी बहुत अच्छी पढ़ाते हैं। Subhash charan ने सर्वप्रथम तारानगर में ही पढ़ाना शुरू किया था। उनकी लोकप्रियता के कारण सीकर, जयपुर जैसे बड़े शहरों में भी पढ़ाने का मौका मिला। इस मौके का उन्होने पूरा फ़ायदा उठाया और कुछ समय में ही सभी बच्चों के लिए जादूगर साबित हो गए। सुभाष चारण सर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की तैयारी करवाते है। इनकी प्रसिद्धि के कारण कोचिंग वालो ने उनके साथ विश्वासघात किया। इस बात का खुलासा खुद सुभाष चारण कई बार अपने वीडियो में कर चुके हैं। इन सब कारणों से और साथ ही में लॉकडाउन के कारण उन्होने अपनी शिक्षा को ऑनलाइन माध्यम से तारानगर में शुरू किया। लोकप्रियता के कारण बच्चे जल्द ही उनसे जुड़ गए।


GK SUBHASH CHARAN

सुभाष चारण सर का ( GK Subhash Charan ) नाम से YOUTUBE CHANNEL भी है। जिस पर करीब 20 लाख से अधिक SUBSCRIBERS है। इस चैनल पर आपको कई विषयों से संबंधित वीडियो मिलेंगे।subhash charan सर एक अच्छे अध्यापक होने के अलावा एक अच्छा वक्ता भी है। वो जब किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाते हैं तो अपने शायराना अंदाज से पूरे वक्तव्य में चार चांद लगा देते हैं। उनके शायराना अंदाज के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। इनके अलावा सुभाष चारण सर को एक अच्छा Motivational Speaker भी कहा जाता है। वो अक्सर कक्षा में बच्चो को Motivate करते रहते है। 


DHURINA APP

राजस्थान में शिक्षा क्रान्ति की शुरूआत करने का श्रेय सुभाष चारण सर को जाता है। उन्होने ही DHURINA APP के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा की शुरूआत की थी। इसके अलावा SUBHASH CHARAN सर की सबसे खास बात यह है कि उनकी FEES इतनी कम है जिससे कोई भी बच्चा तैयारी कर सकें। उन्होने कभी भी शिक्षा को व्यवसाय से नही जोड़ा हैं। आज भी DHURINA APP पर बहुत कम फीस में कोर्स चलाए जा रहे हैं। इन सब का CREDIT सुभाष चारण सर को ही जाता है। आनलाइन बैच में POLICE,PATWAR,GRAM VIKASH ADHIKARI,SSC,ARMY,AIR FORCE,REET, SECOND GRADE TEACHER,RAS जैसे बैच चलाए जाते हैं। 


SUBHASH CHARAN गुरुकुल

ऑनलाइन शिक्षा के अलावा वर्तमान में सुभाष चारण सर तारानगर में एक गुरुकुल भी चलाते हैं, जहां पर ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जाती है। यहां आप किसी भी बैच में यदि प्रवेश लेते हैं तो आपको मात्र 1100 रूपए में पूरा कोर्स करवाया जाता है। इसके साथ ही उस बैच का आनलाइन कोर्स साथ में फ्री मिलता है। एक अच्छी टीम के द्वारा और सुभाष चारण सर के निर्देशन में यहां कक्षाये संचालित की जाती है। 


GURU NOTES

GURU NOTES APP सुभाष चारण सर द्वारा संचालित किया जाता है। इस APP पर आपको सभी विषयों से संबंधित हस्तलिखित नोट्स आपको बिलकुल फ्री में मिलते हैं। जिससे आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते है। 


CHETAK BOOK

SUBHASH CHARAN एक अध्यापक होने के अलावा एक अच्छे लेखक भी है। उन्होने CHETAK BOOK के नाम से कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तके भी लिखी है। इन पुस्तकों का प्रकाशन RBD Publication द्वारा किया जाता है। हर परीक्षा के syallbus के अनुसार उनकी पुस्तक का विषय वस्तु होता है। पुस्तकों में अच्छी जानकारी के कारण परीक्षार्थीयो को सफलता मिलती है। जिससे उनकी लोकप्रियता काफ़ी अच्छी बनी हुई है। 


इन सब के अलावा subhash charan भामाशाह के रूप में अनेकों कार्य करते रहते हैं। उन्होंने Free Library की भी सुविधा उपलब्ध कर रखी है। सुभाष चारण सर राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किए जा चुके हैं। वो गरीब परिवार के बच्चों को अपने गुरुकुल में फ्री में कोचिंग करवाते हैं। Subhash Charan से जुडी ये जानकारी थी जो आपके साथ साझा की गई है यदि जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरुर करें।


EmoticonEmoticon

CRPF full form in hindi CRPF का फुल फॉर्म क्या है

 CRPF full form in hindi भारत में सीमा सुरक्षा के अलावा आन्तरिक सुरक्षा के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारी कार्यरत हैं। इसी में देश का...