Thursday, 24 December 2020

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवर्ती योजना का लाभ कैसे उठाए,CM Higher Level Schlorship

          मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवर्ती योजना


हेल्लो दोस्तों,

आज के इस पोस्ट में हम आपको मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवर्ती योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। यह योजना किन विद्यार्थियों को और कितने समय के लिए प्रदान की जाती है, यह पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी। यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी मानते हुए हुए मेधावी विद्यार्थियों को उनकी सहायता के उद्देश्य से प्रदान की जाती हैं।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवर्ती योजना का लाभ कैसे उठाए,CM Higher Level Schlorship



1. यह योजना 12 वी पास कर चुके विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है, जो विद्यार्थी 12 वी में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते है। 


2. इस योजना के लिए लड़के एवम लड़कियां दोनों आवेदन कर सकते हैं। जिनके माता पिता की वार्षिक आय 250000 रुपए से कम है।


3. इस योजना के अंतर्गत आपको स्नातक पूरी होने तक कुल 15000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।


4. हर महिने आपको 500 रुपए की किश्त मिलती हैं यानि प्रत्येक वर्ष 5000 रुपए मिलते हैं।


5. इसके लिए हर वर्ष आपको नया आवेदन करना होता है।


6. आवेदन के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है, लेकिन जब आप इमित्र से आवेदन करवाते है तो तो वो आपसे अपनी फीस जरूर लेता है।


7. आवेदन करने के लिए आपको एसएसओ आईडी बनवानी होती हैं और फिर उसमे लॉगिन करने के बाद Schlorship वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके आवेदन कर सकते है।


अब बात कर लेते है इसके लिए कोनसे दस्तावेज चाहिए उन के बारे में:-

1. दसवीं पास की अंकतालिका

2.12 वी पास की अंकतालिका

3. मूल निवास प्रमाण पत्र

4. जाति प्रमाण पत्र

5. माता या पिता का आय प्रमाण पत्र (छ महीने से पुराना नहीं होना चाहिए)

6. बैंक खाता (विद्यार्थी का स्वय खाता नहीं होने पर माता या पिता का लगा सकते है)

7. जिस कॉलेज में एडमिशन लिया है उस की एडमिशन फीस की स्लिप।

ये सभी दस्तावेज आप के पास ओरिजिनल होने चाहिए। यदि आवेदन करते समय कोई त्रुटि रह जाती हैं तो आपका आवेदन Send Back आ जायेगा, तो फिर आप उसमे सुधार कर सकते है।

उम्मीद है ये जानकारी आप के लिए बहुत मददगार साबित होगी यदि जानकारी पसन्द आए तो अपने सारे दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।



EmoticonEmoticon

CRPF full form in hindi CRPF का फुल फॉर्म क्या है

 CRPF full form in hindi भारत में सीमा सुरक्षा के अलावा आन्तरिक सुरक्षा के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारी कार्यरत हैं। इसी में देश का...