Gerund And Participal
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपको Gerund और Participal में क्या अन्तर होता है, इसके बारे मे विस्तार से बताएंगे। इन दोनो के अन्तर को समझने के लिए पहले आपको इनके नियमों की जानकारी होना आवश्यक है, तत्पश्चात ही आप इन दोनो के अन्तर को समझ पायेंगे क्योंकि Sentence में आपको दोनो एक समान ही दिखाई देते हैं। इस पोस्ट में आपको आसान ट्रिक के माध्यम से इनके अन्तर को समझाया गया है।
Rule 1. Gerund और Participal हमेशा v+ing form में ही होते है।
Rule 2. Participal दो प्रकार के होते है:- Present Participal,Past Participal
Gerund की पहचान कैसे करें:-
1. Gerund Subject की जगह आ सकता है।
2. Gerund object की जगह भी आ सकता है।
3. Gerund देखने में V+ing form दिखता है परंतु verb की जगह नहीं आता है।
4.Sentence के अर्थ में यदि v+ing का अन्तिम अर्थ 'ना' में आ रहा हो तो भी वहा Gerund होगा।
Example:-
• Swimming is good for health.
( इस sentence में v+ing Subject की जगह आया है)
• I learnt driving.
( इस sentence में v+ing object के रूप मे आया है)
• I like watching television.
मै टेलीविजन देखना पसंद करता हूं। ( इसमें अर्थ के आधार पर देखना आ रहा है )
• He is given to drinking.
• Running is good for health.
• Driving Licence.
• I like reading poetry.
• Teach me swimming.
• Seeing is believing.
• Stop playing.
Participal की पहचान कैसे करें:-
1. Participal, भी V+ing के रूप में दिखाई देता है परंतु यह verb की जगह काम करता है ना की subject या object की जगह।
2. Sentence के अर्थ की बात करे तो v+ing का अर्थ रहा है, रहे हैं, रहा था ऐसे अर्थ आए तो वहा Paeticipal होता है ना की Gerund।
3. Sentence में कौनसा participal होगा इसके लिए Sentence की verb के साथ Helping verb से पता लगाया जा सकता है।
Example:-
• Ram is reading a book.
( इस sentence में v+ing verb की जगह काम कर रही है, साथ ही इसका अर्थ भी रहा है के अर्थ में आ रहा है तो यहां Present Participal होगा)
• He is swimming.
• He is reading.
• She is driving.
• we are watching television.
उपर्युक्त नियमों को जानने के बाद साथ ही मे उदाहरण को समझने से आप Gerund और Participal में अन्तर पता करना जान जाएंगे।
EmoticonEmoticon