मुगलकाल
बाबर (1526-1530)
-बाबर के पिता का नाम उमर शेख मिर्जा खां व माता का नाम कुतगुल विगार खां था।
-बाबर मूलतः अफगान सरगना का शासक था।
-बाबर ने सर्वप्रथम 1519 में देहरादुर्ग ( पाकिस्तान) में तोपखाना पद्धति का प्रयोग किया।
-भारत में सर्वप्रथम तोप लाने का श्रेय बाबर को ही जाता है।
-बाबर द्वारा आलम खां लोदी के कहने पर भारत पर आक्रमण किया गया।
-इसने पानीपत के प्रथम युद्ध 1526 में इब्राहिम लोदी को पराजित कर भारत में मुगल राजवंश की स्थापना की।
-1527 में हुए खानवा के युद्ध में बाबर ने महाराणा सांगा को पराजित किया। इस युद्ध से पूर्व ही बाबर ने सर्वप्रथम जेहाद का नारा दिया तथा युद्ध समाप्ति के बाद बाबर ने गाजी की उपाधि धारण की।
-1528 में बाबर ने चंदेरी के शासक मेदेनिराय को पराजित किया।
-बाबर द्वारा 1529 में घाघरा के युद्ध में अफगान सरदारों द्वारा किए गए विद्रोह का दमन किया गया।
-1530 में बाबर की मृत्यु हुई तथा इसे आरामबाग में दफनाया गया। परन्तु इसकी इसकी एक पत्नी इसे अफगान ले गई।
-बाबर ने तुर्की भाषा में तुजुब ए बाबरी नामक अपनी जीवनी लिखी। जिसका फारसी भाषा में बाबरनामा से अनुवाद किया गया।
-इतिहासकार लेनबोल के अनुसार बाबर एक भाग्यशाली सैनिक था न कि साम्राज्य विस्तारक।
EmoticonEmoticon